इंजीनियर एसोसिएशन रेल कोच फैक्ट्री द्वारा इंजीनियर दिवस संबंधी समारोह आयोजित

कैपशन- इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा मनाए गए इंजीनियर दिवस की झलकियां

समारोह दौरान सुरक्षा और टेक्नॉलजी इन रेलवे को लेकर विचार गोष्ठी की गई

महाप्रबन्धक आर.सी.एफ ने क्रिकेट स्टेडियम का नाम इंजीनियर विश्वेश्वरैया के नाम पर रखने की घोषणा की

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-इंजीनियर एसोसिएशन रेल कोच फैक्ट्री हुसैनपुर (कपूरथला) द्वारा नगेश यादव की अध्यक्षता में शहीद भगत सिंह संस्थान आर सी एफ में भारत रत्न इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस को इंजीनियर दिवस के तौर पर मनाया गया। इस दौरान एक सैमीनार का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य विषय सेफ्टी ऐंड टेक्नॉलजी इन रेलवे रहा। इस सैमीनार का मुख्य उद्देश्य आर सी एफ द्वारा बनाये गये कोचों की गुणवत्ता में बढ़ोतरी करना था।

आर.सी.एफ के चीफ डिजाइनर इंजीनियर अखिलेश मिश्रा ने 1 शानदार प्रदर्शकारी की जो कि रेलवे में सेफ्टी और टेक्नोलॉजी व आर.सी.एफ के कोचों की गुणवत्ता को बढाने के ऊपर थी। इस प्रदर्शनी में बताया गया कि किस तरह रेलवे में सेफ्टी को लेकर टेक्नोलॉजी में लगातार सुधार किया जा रहा। इस मौके आर.सी.एफ के महाप्रबन्धक रविंद्र गुप्ता जी मैकेनिकल इंजीनियर बृजमोहन अग्रवाल और विभिन्न विभागों के मुख्य अधिकारी शामिल हुए महाप्रबंधक रवींद्र गुप्ता ने सैमीनार की बड़ी शलाघा की और बताया गया सिर्फ आर सी एफ अपनी कोच क्वालिटी के चलते दुनिया में अपना नाम रहा है ।

उन्होंने बताया वेस्टाडोम (नैरोगेज) कोच का पूरा डिजाइन आर.सी.एफ तैयार कर चुकी है और जल्द ही उसका उत्पादन शुरू करने जा रही। इस कोच को आर.सी.एफ कोच के नाम से जाना जाएगा । इंजीनियर एसोसिएशन आर.सी.एफ के अध्यक्ष जगदीश सिंह ने महाप्रबंधक रवींद्र गुप्ता आर.सी.एफ से मांगी के भारत रत्न इंजीनियर विश्वरेरैया के नाम पर आर.सी.एफ में कोई यादगार होनी चाहिये। जिसके चलते महाप्रबंधक इस मांग को तुरन्त मानते हुए आर.सी.एफ के क्रिकेट स्टेडियम का नाम विश्वरेरैया स्टेडियम करने की घोषणा कर दी ।

इस कार्यक्रम में सैंकड़ों इंजीनियरों ने भाग लिया । इस दौरान स्टेज का संचालन जगदीश सिंह अध्यक्ष इंजीनियर एसोसिएशन ने किया ।रमन जैन ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस दौरान जितेंद्र तोमर ने टेक्निकल ट्रेनिंग स्कूल के एक्ट फ्रेंड्स और अपनी टीम से अपना कला का प्रदर्शन करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में शहीद भगतसिंह संस्थान के सचिव दलजीत सिंह बाजवा और उनकी पूरी टीम ने भी अपना पूरा सहयोग दिया।

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਕਾਲੇ ਕਾਨੂੰਨ…..
Next articleਖੰਡਰ ਬਣ ਰਹੇ ਵਿੱਦਿਆ ਦੇ ਮੰਦਰ ਦਾ ਨਿਰਮਾਣ ਮੁਕੰਮਲ ਕਰਵਾਏਗੀ ਨੰਬਰਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ – ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਅਸ਼ੋਕ ਸੰਧੂ