आर्थिक योगदान देने वाले दानी शखशीयतों को सम्मानित किया गया

(समाज वीकली)-हुसैनपुर /कपूरथला (कौड़ा)- समाजसेवी संस्था, बाबा साहब डॉ. बी. आर अम्बेडकर सोसायटी रजि. रेल कोच फैक्ट्री, हुसैनपुर की ओर से समाज को उपर उठाने के लिये लंबे समय से आर्थिक योगदान देने वाले दानी सज्जनों का सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष कृष्ण लाल जस्सल, एसएसई हरदीप सिंह, एसएसई अनूप सिंह, सामाजसेवी बुध सिंह और आल इन्डिया एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसीएशन के जोनल सचिव सोहन बैठा आदि ने संयुक्त रूप से की।

मंच संचालन की भूमिका महासचिव धर्म पाल पैंथर ने बताया कि सोसायटी की ओर से विभिन्न गांवों में बच्चों के लिए ट्यूशन सेंटर, जरूरतमंद महिलाओं के लिये सिलाई सेंटर और छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले दानी सज्जनों की सेवाओं को ध्यान में रखते उनका सम्मान किया जा रहा है।

इस पावन अवसर पर अध्यक्ष दर्शन लाल, जोनल सचिव सोहन बैठा और अम्बेडकरवादी विचारक निर्वैर सिंह आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि डॉ. बी आर. अम्बेडकर सोसायटी समाज में जहां बहुजन महापुरुष की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास करती है, वहीं क्षेत्र में समाज सेवा में भी बेहतर सेवाएं प्रदान कर रही है। शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिये गांवों गाँव में जागरूकता बढ़ा रहा है क्योंकि कोई भी समाज शिक्षा के बिना आगे नहीं बढ़ सकता है। समाजसेवी कार्ये को करने के लिये दानी सज्जनों का सहयोग बहुत जरूरी है।

सोसाइटी के अध्यक्ष कृष्ण लाल जस्सल ने समारोह में भाग लेने के लिए प्रतिष्ठित सज्जनों, आर्थिक सहयोगियों और स्रोतागणों को धन्यवाद करते हुए कहा कि जब भी सोसाइटी ने समाज सेवा के लिए दानी लोगों से अपील की, तो प्रतिक्रिया हमेशा जबरदस्त रही। साथी अनूप सिंह, हरदीप सिंह, बुद्ध सिंह आदि ने सोसाइटी को 3100-3100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जिसके लिए सोसायटी ने दानदाताओं का धन्यवाद किया। सोसायटी की ओर से दानी सज्जनों को सम्मान चिन्ह और बाबा साहिब डॉ बी आर अम्बेडकर जी के जीवन और मिशन संबंधी पुस्तक भेंट की गई। इस मौके पर सम्मानित साथियों ने सोसायटी का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी सोसायटी को तन मन धन से सहयोग जारी रखेंगे।

समागम को सफल बनाने के लिए बामसेफ के संयोजक कशमीर सिंह, पूरन चंद बोध, अशोक भारती, धर्मवीर, प्रमोद सिंह, गुरबख्श सलोह, रविंदर कुमार, राजेश कुमार, बहादुर सिंह, विजय कुमार, कर्ण सिंह, जगतार सिंह, नरदेव सिंह, कृष्ण कुमार नौलिया, परमजीत पाल, सुखदेव सिंह, मैडम परमजीत कौर, कमलजीत कौर, जसवीर कैर, लोकेश, बेटी अन्जली एवं बेटी इन्द्रजीत कौर आदि ने विशेष भूमिका निभाई।

समाज वीकली ऍप डाउन लोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly
समाज वीकली)

Previous articlePak, China resolve to tap potential of Gwadar port
Next articleਨਵਾਂ ਸਾਲ ਆ ਰਿਹਾ ਹੈ