प्रदेश के सभी स्कूल खुलने के बावजूद नहीं खुल रहा आर सी एफ का केन्द्रीय विद्यालय नंबर – 2

अभिभावकों ने जल्द केंद्रीय विद्यालय- 2 को खोले जाने की मांग

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-पिछले डेढ़ वर्ष से करोना के चलते प्रदेश के सभी स्कूल बंद पड़े रहे। जिसके चलते प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों का उनके उज्ज्वल भविष्य के सपनों पर विराम सा लग गया। डेढ़ वर्ष बाद स्कूल खुलने से शिक्षार्थियों सहित उनके अभिभावकों व अध्यापकों ने भी राहत की सांस ली है तो दूसरी तरफ बड़े ही दुख की बात है की आर.सी.एफ का केन्द्रीय विद्यालय नंबर 2 अभी तक नहीं खुला है।

इस मामले में प्रैस को जानकारी देते हुए शिक्षार्थियों के अभिभावकों ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से मोबाइल पर ऑनलाइन क्लासें लगाने के चलते बच्चों की आंखों में कमज़ोरी, गर्दन में सर्वाइकल जैसी अन्य गंभीर बीमारियों सहित अनेकों तरह के अन्य बिगाड़ भी सामने आ रहे हैं। जिसके चलते बच्चे मानसिक परेशानी का सामना कर रहे हैं।

अभिभावकों ने बताया कि कॅरोना ने बच्चों के भविष्य को पहले ही अंधेरे में धकेल दिया है और अब जब इतने टाइम बाद प्रदेश में स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है और आर.सी.एफ का केन्द्रीय विद्यालय नं-1 भी खुल चुका है तो पता नहीं केन्द्रीय विद्यालय- 2 क्यों नहीं खोला जा रहा। अभिभावकों ने प्रेस के माध्यम से मांग की है कि जल्द से जल्द केंद्रीय विद्यालय- 2 को खोला जाए, ताकि बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ पर विराम लग सके।

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਡੋਗਰਾਂਵਾਲਾ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿੱਚ 17 ਨੂੰ ਸੈਂਕੜੇ ਅਕਾਲੀ ਵਰਕਰ ਦਿੱਲੀ ਨੂੰ ਕਰਨਗੇ ਕੂਚ
Next articleरेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में आई.आर.टी.एस.ए. ने मनाया इंजीनियर-डे