बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का पांचवी का नतीजा रहा शत प्रतिशत

(समाज वीकली)- पंजाब राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा 6 अप्रैल 2023 को पांचवी का नतीजा घोषित किया गया, जिसमें बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर का नतीजा बेहद शानदार रहा। छात्रा बिरोनिका तथा काजल ने 500 में से 492 (98.4) प्रतिशत अंक हासिल कर कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया। छात्र गगनप्रीत ने 500 में से 478 (95.6) अंक ले कर दूसरा स्थान हासिल किया। छात्र जैसमीन ने 500 में से 477 (95.4) अंक ले कर तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा में कुल 39 विद्यार्थियों में से 10 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लिए तथा 10 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें।
श्री हुसन लाल जी–9988393442

Previous articleਡੇਰਾਬੱਸੀ ਬਲਾਕ ਦੇ ਪਿੰਡਾਂ ਵਿੱਚ ਬੇਮੌਸਮੀ ਬਰਸਾਤ ਕਾਰਨ ਖਰਬੂਜ਼ੇ ਦੀ ਫਸਲ ਹੋਈ ਖ਼ਰਾਬ
Next articlePremier League: Arsenal face Liverpool in crucial game; City meet Southampton, hope to keep pressure on leader