बाबा साहेब डॉ० भीम राव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की गई

(समाज वीकली)- बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में 6 दिसंबर 2021 दिन सोमवार को एससी एसटी एंप्लॉय वेलफेयर एसोसिएशन पीएनबी जालंधर ईस्ट द्वारा बाबा साहेब डॉ० भीम राव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस मौके पर मिस्टर भूषण शर्मा जी (डिप्टी जनरल मैनेजर पीएनबी), मिस्टर बलदेव बिरदी जी (प्रेसिडेंट ऑफ़ एसोसिएशन),मिस्टर नरिंदर जस्सी जी (नेशनल वाइस प्रेसिडेंट ऑफ़ एसोसिएशन), मिस्टर गुरचरण सिंह जी (असिस्टेंट जनरल मैनेजर डिप्टी सर्किल हेड),मिस्टर गुरबक्श सिंह जी (चीफ मैनेजर), मिस्टर चानन राम जी (फाउंडर ऑफ़ एसोसिएशन),मिस्टर सरबजीत जी (वाइस प्रेसिडेंट ऑफ़ एसोसिएशन),मिस्टर निर्मलजीत जी (रिटायर्ड ए.जी.एम. पीएनबी), बोद्धिसत्व अंबेडकर एजुकेशन सोसायटी के प्रेसिडेंट मिस्टर राम लुभाया जी, सोसायटी मेंबर श्री एवं श्रीमती परशोतम लाल जी, मिस्टर दिलबाग सल्लन जी (प्रेस रिपोर्टर) शामिल हुए।

इस मौके पर मिस्टर बलदेव बिरदी जी ने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया और विद्या दान को सर्वोत्तम दान कहा।उन्होंने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। पीएनबी के डिप्टी जनरल मैनेजर मिस्टर भूषण शर्मा जी ने बच्चों को बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलने,अच्छी विचारधारा अपनाने के लिए प्रेरित किया। पीएनबी मैनेजमेंट की तरफ से जरूरतमंद बच्चों को स्कूल की यूनिफॉर्म, कॉपियां, कलमें आदि दी गईं और उन्होंने जरूरतमंद और होनहार बच्चो की शिक्षा से संबंधित हर जरूरत को पूरा करने का भी आश्वासन दिया। स्कूल की माननीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध ने इस मौके पर बाबा साहब को याद करते हुए बच्चों को बाबा साहेब के कार्यों तथा विचारों से अवगत कराया। अंत में मिस्टर निर्मलजीत जी(रिटायर्ड एजीएम पीएनबी) ने मेहमानों का धन्यवाद किया तथा स्कूल के विकास में अत्यधिक योगदान के लिए आग्रह किया,उन्होंने सभी मेहमानों को यादगार के रूप में बुद्ध जीवन से संबंधित पुस्तकें भेंट की।

Previous articleShortage of coal supplies continues to cripple non-power sectors
Next articleBitcoin slumps up to 20% after Wall Street selloff