ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चैंपियनशिप

कपूरथला (कौड़ा)-रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम में 21 दिसंबर से जारी 42 वी ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में उत्तर रेलवे नई दिल्ली का मुकाबला मध्य रेलवे मुंबई के बीच होगा l आज खेले गए पहले सेमीफाइनल में उत्तर रेलवे नई दिल्ली ने उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग को 1-0 से हराया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मध्य रेलवे मुंबई ने रेल कोच फैक्ट्री कपूरथलाको 2 -0 से शिकस्त दी l

फाइनल मैच कल 27 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे खेला जाएगाl मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह होगा जिसकी अध्यक्षता रेल कोच फैक्ट्री के जनरल मैनेजर श्री आशीष अग्रवाल करेंगे l
आज के पहले सेमीफाइनल मैच में पिछली उपविजेता उत्तर रेलवे नई दिल्ली और उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग की टीमों के दरमियान एक जबरदस्त और संघर्षपूर्ण मैच देखने को मिला l दोनों टीमों ने विपक्षी डी पर जबरदस्त आक्रमण किए मगर पहले 3 क्वार्टर मैं कोई भी टीम गोल करने में कामयाब ना हो सकी l मैच समाप्त होने से सिर्फ 1 मिनट पहले उत्तर रेलवे की प्रीति ने पेनल्टी कार्नर से गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी जो कि निर्णायक सिद्ध हुई l उत्तर रेलवे की शिल्पी को शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से पुरस्कृत किया गया l

आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच पिछली विजेता मध्य रेलवे मुंबई और पिछली ब्रोंज मेडल विजेता मेजबान रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के बीच खेला गया l पहले सेमीफाइनल की तरह इस मैच में भी तेज तरार हॉकी देखने को मिली I पहले तीन क्वार्टरों में दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए मगर सफल ना हो सकी I चौथे क्वार्टर के तीसरे ही मिनट में ओलंपियन प्रीति दुबे ने फील्ड गोल करके अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी l आर सी एफ की टीम ने गोल उतारने के कई प्रयास किए मगर मैच समाप्त होने से सिर्फ 4 मिनट पहले ओलंपियन वंदना कटारिया ने एक और फील्ड गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया l मध्य रेलवे की वंदना कटारिया को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया l
lआज के मैच को देखने के लिए आर सी एफ खेल संघ के पदाधिकारी , वर्तमान और भूत पूर्व हॉकी खिलाड़ी और भारी गिनती में खेल प्रेमी उपस्थित थे l

समाज वीकली ऍप डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਆਪ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਸੱਜਣ ਸਿੰਘ ਨੇ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸ੍ਰੀ ਬੇਰ ਸਾਹਿਬ ਵਲੰਟੀਅਰਾਂ ਸਮੇਤ ਕੀਤਾ ਸ਼ੁਕਰਾਨਾ
Next articlePremier League: Man City, Arsenal, Tottenham cruise to victory