42वीं ऑल इंडिया रेलवे हॉकी महिला चैंपियशिप

आर सी एफ कपूरथला टीम ने लगातार दूसरा मैच जीता

कपूरथला 23 दिसंबर (कौड़ा)- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के सिंथेटिक तरफ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 42 वी ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चैंपियनशिप में आज तीन मैच खेले गए I इन मैचों में रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला , उत्तर रेलवे नई दिल्ली और मध्य रेलवे मुंबई की टीमें विजयी रहीं I

पहले मैच में वर्तमान चैंपियन मध्य रेलवे मुंबई की टीम ने उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग को 2-0 से हराया I मध्य रेलवे की लाल हुन मावी ने 19 मिनट में पहला गोल किया जबकि टीम की तरफ से दूसरा गोल 59वें मिनट में सुशीला चालू ने पेनल्टी स्ट्रोक से किया I दूसरे मैच में उत्तर रेलवे नई दिल्ली की टीम ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर की टीम को 13-0 से हराया I नई दिल्ली की टीम की तरफ से देविका सेन ने चार, प्रियंका वानखेड़े , नेहा और चेतना ने दो – दो, और वंदना रानी , ज्योति और शिल्पी ने एक-एक गोल किया I

आज खेले गए तीसरे मैच में मेजबान रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर की टीम को 4-0 से हराया I पहले दो क्वार्टर तक दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए मगर कोई भी गोल ना हो सका I तीसरे क्वार्टर के 38 वें मिन्ट में ओलंपियन नवजोत कौर ने रेल कोच फैक्ट्री की तरफ से पहला फील्ड गोल किया I दो मिनट के बाद आर सी एफ की रितु ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर 2-0 कर दिया I खेल के 50 वें मिनट में ओलंपियन लालरे सियामी ने पेनल्टी कार्नर से तीसरा गोल किया I मैच के आखिरी मिनट मे रेल कोच फैक्ट्री की गगनदीप कौर ने एक और पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करके स्कोर 4-0 कर दिया I
आज के मैचों को देखने के लिए आर सी एफ खेल संघ के पदाधिकारी, वर्तमान और भूतपूर्व हॉकी खिलाडी और भारी गिनती में खेल प्रेमी उपस्थित थे I

कल चैंपियनशिप के चौथे दिन 3 मैच खेले जाएंगे I पहले मैच में पश्चिम रेलवे मुंबई का मुकाबला उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग के साथ होगा I दूसरे मैच में मौजूदा चैंपियन मध्य रेलवे मुंबई का मुकाबला दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता के साथ होगा जबकि आखिरी मैच में पिछली उपविजेता उत्तर रेलवे नई दिल्ली की टीम मेजबान आर सी एफ कपूरथला से मुकाबला करेगी I

समाज वीकली ऍप डाउन लोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleSmoke from volcano affects flights in Colombian capital
Next articleਮਾਸਟਰ ਕੇਡਰ ਯੂਨੀਅਨ ਵਲੋ 28 ਤੇ 29 ਨੂੰ ਪੰਜਾਬ ਬੰਦ ਦਾ ਸਮਰਥਨ -ਕੋਹਲੀ , ਭਜਨ ਸਿੰਘ