रेल कोच फैक्टरी में 42वीं ऑल इंडिया रेलवे हॉकी महिला चैंपियशिप शुरू

पहले मैच में आर सी एफ ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को 7-0 से हराया

कपूरथला (कौड़ा)- रेल कोच फैक्टुरी,कपूरथला के संथेटिक टर्फ हॉकी स्टेकडियम में 42वीं ऑल इंडिया रेलवे हॉकी महिला चैंपियशिप शुरू हो गई है। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन आर सी एफ के महाप्रबन्धीक श्री अशेष अग्रवाल द्वारा किया गया। इय अवसर पर आर सी एफ खेल संघ के अधय्क्ष श्री नितिन चौधरी, आनरेरी जनरल सेक्रेटरी श्री दावा छेरिंग , आर सी एफ महिला कल्याकण संगठन की अध्य्क्ष श्रीमती सुरभि अग्रवाल, सभी वरिष्ठर अधिकारी, आर सी एफ खेल संघ के सभी पदाधिकारी, मान्य्ता प्राप्तग संगठनों के पदाधिकारी और भारी गिनती में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

इस चैंपियनशिप में टीमों को दो पूलों में बांटा गया है I पूल ए में मध्य रेलवे मुंबई , पश्चिम रेलवे मुंबई, उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग और दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता की टीमें भाग ले रही हैं जबकि पूल बी में उत्तर रेलवे नई दिल्ली, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर, उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर और मेजबान रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की टीमें शामिल हैं I चैंपियनशिप का फाइनल मैच 27 दिसंबर 2021को खेला जाएगा I

इस चैंपियनशिप में कई ओलंपियन और अंर्तराष्ट्री्य खिलाड़ी भाग ले रही हैं। चैंपियनशिप की शुरूआत में आर सी एफ के महाप्रबन्धशक श्री अशेष अग्रवाल ने ओलंपियन , अंर्तराष्ट्री य खिलाडि़यों और राष्ट्री य अवार्ड विजेताओं को सम्मा नित किया। इनमें आर सी एफ की ओलंपियन नवजोत कौर, लालरे सियामी और रीना खोखर, मध्यट रेलवे की सुशीला चानू, रजनी ऐतिमरपू, मोनिका और वंदना कटारिया, पूर्व मध्य् रेलवे प्रयाग की गुरजीत कौर और निशा, दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकता की निक्कीय प्रधान और सलीमा टेटे तथा पश्चिम रेलवे मुंबई की नवनीत कौर और दीप ग्रेस इक्का् तथा उत्त र रेलवे की नेहा गोयल ओलंपियन खिलाड़ी शामिल थी। इसके अतिरिक्त उत्तऔर रेलवे की द्रौणाचार्य और अर्जुन अवार्ड विजेता प्रीतम सिवेच तथा सीता गोसाईं अजुर्न अवार्डी ,मध्य। रेलवे की अर्जुन अवार्डी हेलन मैरी और दक्षिण पूर्व रेलवे की सुमराई टेटे ध्याानचंद अवार्डी, पश्चिम रेलवे की अजुर्न अवार्डी टिंगोलीमा चानू और सूरज लता देवी को भी सम्मासनित किया गया।

मंच संचालन आर सी एफ के वरिष्ठ खेल अधिकारी श्री राम कुमार ध्यान चंद अवार्डी द्वारा किया गया I
आज रेल कोच फैक्टसरी, कपूरथला ने पूर्व मध्यम रेलवे हाजीपुर को 7-0 से हराया। आर सी एफ की तरफ से आंलंपियन लालरे सियामी ने 3 गोल किए जबकि आंलंपियन नवजोत, अनु, अमरिन्द्रे कौर और रीत ने 1-1 गोल किया ।

इससे पहले इस चैंपियनशिप के पहले मैच में मध्य रेलवे मुंबई ने पश्चिम रेलवे मुंबई को 5-1 से हराया I मध्य रेलवे की तरफ से ओलंपियन वंदना कटारिया ने तीन गोल किए जबकि लालरूतफेली और मोनिका ने एक-एक गोल किया I पश्चिम रेलवे की तरफ से सूरज लता देवी ने एक गोल किया I दूसरे मैच में उत्तर रेलवे नई दिल्ली ने उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर को 3-0 से हराया I विजेता टीम की तरफ से देविका सेन ने दो और वंदना रानी ने एक गोल किया I एक अन्य मैच में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता को 2-1 से हराया I विजेता टीम की तरफ से रोसलैंड डुंग डुंग और सलीमा टेटे ने एक-एक गोल किया जबकि पराजित टीम की तरफ से बिरजिनी एक्का ने एक गोल किया I आज के एक अन्य मैच में दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता ने अपना दूसरा मैच खेलते हुए पश्चिम रेलवे को 7-2 से हराया दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से पिंकी देवी ने तीन, लिली चानू ने दो , संघई और निम्मी नायर ने एक-एक गोल किया जबकि पश्चिम रेलवे की बिरजिनी एक्का और रजनी ने एक-एक गोल किया Iकल चैंपियनशिप में 3 मैच खेले जाएंगे I पहला मैच मध्य रेलवे मुंबई और उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग के बीच दूसरा मैच उत्तर रेलवे नई दिल्ली और पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के बीच जबकि तीसरा मैच उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर और मेजबान रेल कोच फैक्टारी,कपूरथला के बीच खेला जाएगा I

समाज वीकली ऍप डाउन लोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleTwo killed in Ludhiana explosion, CM to reach spot
Next articleਡੀ ਐਸ ਪੀ ਰਜ਼ੇਸ਼ ਕੱਕੜ ਵੱਲੋਂ ਸੂਬੇ ਚ ਵੱਧ ਰਹੀਆਂ ਬੇਅਦਬੀਆਂ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਧਾਰਮਿਕ ਸਥਾਨਾਂ ਦੇ ਮੁਖੀਆਂ ਨਾਲ ਸਦਭਾਵਨਾ ਮੀਟਿੰਗ ਕੀਤੀ