33वर्ष की सेवा पूरी होने पर इंजीनियरों द्वारा समारोह आयोजित

कैपशन-33वर्ष की सेवा पूरी होने पर इंजीनियरों द्वारा आयोजित समारोह का दृश्य

 हुसैनपुर , 9 जुलाई (कौड़ा) (समाज वीकली) :  रेल कोच फैक्टरी कपूरथला में जिन इंजीनियरों ने 6 जुलाई 1987 को बतौर अप्रेंटिस जूनियर इंजीनियर के तीसरे बैच में  ज्वायन किया था , ने पिछले दिनों अपनी रेल सेवा की यात्रा के 33 वर्ष पूरे कर लिए हैं जिसपर उन्होंने हर साल की तरह इस वर्ष भी एक समारोह का आयोजन किया ।

इस बैच में कुल 24 इंजीनियरों ने ज्वायन किया था , जिन में से 02 साथी इंजीनियर मोहिंदर सिंह एवम राजपाल सिंह अपना-अपना  कार्यकाल पूरा करके सेवानिवृत हो चुके हैं ओर 02 इंजीनियरों  श्री अनिल कुमार शर्मा एवम श्री राजेश कुमार खन्ना  की कार्यकाल के दौरान मृत्यु हो गयी थी एवम कुछ साथी समय समय पर रे.डि.का से अपने आवेदन पर  स्थारानंत्रण होकर विभिन -2 रेलवे में जा चुके हैं ओर वर्तमान में इस बैच के 10 सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यरत हैं I

कार्यक्रम के शुरूआत में इंजीनियर जीत सिंह जो कि रेडिका के फर्निशिंग डिवीजन में सीनियर सैक्शन के तौर पर कार्यरत हैं, ने बैच के सभी इंजीनियर साथियों का अभिनंदन करते हुए  सभी साथियों को पुराने दिनों की याद दिलाई और अपने बैच के जुझारू साथियों की अपनी-अपनी फील्ड में विशेष उपलब्धियों के बारे में प्रकाश डाला ।  उन्होंने बताया कि उनका बैच आर.सी.एफ में सबसे मेहनती और कुशल व कर्मठ कर्मचारियों का बैच है ।

इस मौके पर अन्य इंजीनियर साथियों ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बधाई दी । जीत सिंह व अन्य साथियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि उन्हें फक्र है कि उनके बैच के साथी इंजीनियर बृजमोहन ने शुरू से ही उनके बैच को लीड किया और आरसीएफ के उत्पादन को बढ़ाने में जहां प्रशानस की नीतियों को लागू करवाने में सहयोग दिया वहीं  आरसीएफ प्रशासन एवं रेलवे बोर्ड द्वारा समय-समय पर कर्मचारी विरोधी लिए गए निर्णयों का कानूनी तरीके से प्रचंड रूप से विरोध करते हुए निरस्त करवाने में अहम भूमिका निभाई ।

इसके अतिरिक्त जीत सिंह ने कहा कि इंजी. बृजमोहन वर्ष 2003 से 2014 तक लगातार पांच बार इंजीनियर एवं समकक्ष कर्मचारियों की कैटेगरी के संविधानिक तौर पर मेंबर स्टाफ काउंसिल चुने गए था और दो बार स्टाफ काउंसिल के ज्वायंट सैक्रेटरी  भी रह चुके हैं । इंजी. बृजमोहन ने सभी के स्वस्थ व उज्जव भविष्य की कामना की व एक बार फिर से बधाई दी ।

इस समारोह में इंजीनियर ब्रिज मोहन , जीत सिंह , जसपाल सिंह , ओम परकाश बडियाल, अजय कुमार , अमरजीत चन्द्र, अनूप सिंह , जगबीर सिंह , कुलभूषण गुप्ता एवम इंजी. अनिल कुमार तोमर मौजूद थे I

Previous articleKatrina reveals what keeps her busy ‘all day every day’
Next articleਸਾਉਣੀ ਦੀ ਮੱਕੀ ਦੀ ਕਾਸ਼ਤ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਕਿਸਾਨ ਬੀਜ ਤੇ ਸਬਸਿਡੀ ਲੈਣ ਲਈ ਵਿਭਾਗ ਨਾਲ ਕਰਨ ਸੰਪਰਕ: ਸਨਦੀਪ ਸਿੰਘ ADO