सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नेहरू युवा केन्द्र कपूरथला ने पूरे जिले में मनाया योग दिवस

(समाज वीकली)

हुसैनपुर ,21 जून (कौड़ा)- नेहरू युवा केन्द्र कपूरथला युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार, ने विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर जिला कपूरथला के समस्त विकासखंडों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए योग दिवस मनाया। स्वाति कुमार जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र कपूरथला ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र कपूरथला के समस्त स्वयं सेवी इस वैश्विक कोरोना संकट में अपना पूरा पूरा योगदान दे रहे हैंऔर इसी के चलते उन्होंने अपने विकासखंड में योग दिवस मनाया जिसमे उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखा ।

उन्होंने कहा कि योग इस महामारी से लड़ने का एक सबसे बड़ा हथियार हो सकता है क्योंकि योग एक ऐसी चीज है जिससे हम अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते है और अगर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होगी तो कोरोना जैसा वायरस हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता। उन्होंने ये भी कहा कि योग और आयुर्वेद इस वैश्विक महामारी से लड़ने का एक मात्र उपाय हैऔर योग कोरोना की वजह से मानवजीवन की जीवनशैली में काफी बदलाव आ गया है, लोग घरों से बाहर नहीं जा रहे, ।जिस वजह से लोगो का मानसिक संतुलन भी बिगड़ सकता है अथवा उनका जीवन निराशा एवं नकारात्मक सोच से भर सकता है । इसलिए योग ओर ध्यान मनुष्य को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है। उन्होंने ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवी योग दिवस मना कर लोगो को योग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और आज के दिन 8000 युवाओं ने योग कर इस दिन की महत्ता बरकरार रखी है। योग दिवस में सभी विकासखंडों के स्वयं सेवियों ने जिसमे जगदीश , हिमानी, हरप्रीत और विकास ने अपने अपने विकासखण्ड में योग दिवस मना कर अपना योगदान दिया। विभिन्न युवा क्लबों ने भी भाग लिया

Previous articleजुगराजपाल सिंह साही ने मंडियों में दिन रात एक कर किया काम, साही को किया जाएगा सम्मानित – खुराना 
Next articleਮਿੰਨੀ ਕਹਾਣੀ – ਇਮਾਨਦਾਰ ਬੰਦਾ