श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल आर .सी.एफ द्वारा स्टाफ सदस्यों का ऑनलाइन सैमीनार आयोजित

कैपशन-रेल कोच फैक्ट्री हुसैनपुर (कपूरथला) रेल कोच फैक्ट्री हुसैनपुर ( कपूरथला) की झलक
  हुसैनपुर ,3 जून ( कौड़ा) -श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल रेल कोच फैक्ट्री हुसैनपुर ( कपूरथला )की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बीबी गुरप्रीत कौर सदस्य एस.जी.पी.सी. और इंजीनियर हरनियामित कौर डायरैकटर के दिशा निर्देशों  के तहत स्टाफ सदस्यों के लिए ऑनलाइन सैमीनार का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल प्रबदीप कौर मोंगा द्वारा की गई। जीरो निवेश नवीनता शिक्षक के लिए विशेष रणनीति  सिखाने के लिए आयोजित सैमीनार में अनीता सहगल ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की।   अनीता सहगल द्वारा बहुत ही सरलता से अपने अनुभव को अध्यापकों से व्यक्त किया। सैमिनार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक को सरल और रोचक विधियों द्वारा शिक्षा प्रदान करना था  ।
 ता जो विद्यार्थियों का सर्व पक्षीय विकास किया जा सके। इस दौरान मेजबान स्कूल के अलावा सुल्तानपुर लोधी के श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल आर .सी.एफ स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने भी शिरकत की स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने भी शिरकत की।
Previous articleਭਾਣੋਲੰਗਾ ਸਹਿਕਾਰੀ ਖੇਤੀਬਾੜੀ ਸਭਾ ਨੇ ਖਾਣ-ਪੀਣ ਦੀਆਂ ਜ਼ਰੂਰੀ ਵਸਤਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕੈਟਲ ਫੀਡ, ਖਾਦ ਅਤੇ ਕੀਟ ਨਾਸ਼ਕ ਦਵਾਈਆਂ ਕਰਵਾਈਆਂ ਮੁਹੱਈਆ
Next articleਕਾਮਯਾਬੀਆਂ ਦੇ ਰਾਹ ਖੋਲਦੀਆਂ ਇਹ ਕਿਤਾਬਾਂ