वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा स्कूल मुखियों को दाखिले बढाने के लिए प्रेरित किया

 

हुसैनपुर, 5 जून (कौड़ा)- शिक्षा विभाग पंजाब के सचिव कृष्ण कुमार के अदेशों की पालना करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी गुरभजन सिंह लासानी, उप जिला शिक्षा अधिकारी नंदा धवन ,जिला कोऑर्डिनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब सुखमिंदर सिंह बाजवा,उप जिला कोऑर्डिनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब अजीत सिंह और ब्लाक भर के सैंटर हैड टीचर व स्कूल मुखियों शैक्षणिक शैशन 2020- 21 के दाखलों संबंधी जानकारी दी और सरकारी स्कूलों में कम हो रही एनरोलमेंट पर चिंता का प्रकटावा किया।

ब्लॉक मसीतां के सरकारी एलीमेंट्री स्कूल के चयनित स्कूल मुखीयों को जिला शिक्षा अधिकारी गुरभजन सिंह लासानी और उप जिला शिक्षा अधिकारी नंदा धवन व उप जिला कोऑर्डिनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब अजीत सिंह ने कहा कि क्रोना वायरस जैसी महामारी के चलते बेशक हर क्षेत्र का जानी माली नुकसान हो रहा है। बड़ी बड़ी चुनौतियां परेशानियां खड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि जिस कारण सरकारी स्कूलों और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करना पड़ा है । जिससे शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही है। परंतु शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार घर के अंदर बैठे विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। जिससे के अच्छे नतीजे निकल रहे हैं। उप जिला कोऑर्डिनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब अजीत सिंह ने शिक्षकों को आन लाईन पढाई संबंधी विधाथीयों की गतिविधियों को वटस ऐप गुरुप में सांझा करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों के नए दाखिले कम होना बहुत बड़ी चिंता की बात है। जिसको स्कूल मुखी गंभीरता से लें और स्कूलों के दाखिले बढ़ाने के लिए प्रयतन तेज करें। उन्होंने स्कूल मुखियों को कहा कि वह घर के अंदर बैठे बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा लेने में पेश आ रही दिक्कतों को दूर करने और नई दाखिले बढ़ाने के लिए खुद प्रयत्न करें। इसके इलावा उप जिला शिक्षा अधिकारी नंदा धवन ने शिक्षकों को विधाथीयों को पुस्तकें वितरित को ई पोरटल पर अपडेट करने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर बी एम टी हरमिंदर सिंह जोसन,सी.एम.टी राजु जैनपुरी,सी.एम.टी. सुरजीत सिंह,बलवीर कौर सी एच टी,जसविंदर सिंह सी एच टी,गुरविंदर सिंह ,रजिंदर सिंह, अजय कुमार ,संतोख सिंह हैड टीचर, सुखदेव सिंह,रणजीत कौर,सुखचैन सिंह,अनुराधा,कुलविंदर कौर,कंवलप्रीत सिंह, वीनू सेखडी,राम सिंह,सुखदीप सिंह, दलजीत सिंह ,सपना,बिंदु जसवाल,राजदीप कौर,मनजीत कौर , आदि स्कूल मुखीयों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा स्कूलों में दाखिले बढाने के लिये अपने तुजरबे व सुझाव वयक्त किये।

Previous articleरेल कोच फैक्ट्री, में विश्वा पर्यावरण दिवस का आयोजन
Next articleਨਸ਼ਿਆਂ ਦਾ ਗੜ ਬਣਿਆ ਪਿੰਡ ਗੜੁਪੜ