वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन (रजि )सुल्तानपुर लोधी का वार्षिक चुनाव सप्पन

सुरिंदर सिंह बब्बु बने सर्वसमिती से प्रैस कल्ब के अधयक्ष

हाउस ने अपने हाथ खड़े कर व जैकारे लगा सुरिंदर सिंह बब्बू पर सहमति जताई

पत्रकारों को आ रही दरपेश मुश्किलों के हल के लिए  हर तरह के होंगे प्रयत्न-सुरिंदर बब्बु

  हुसैनपुर ,14 जून (कौड़ा) (समाज वीकली)-  वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन (रजि )सुल्तानपुर लोधी का वार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से श्री गुरु नानक जी प्रैस क्लब सुल्तानपुर लोधी में संपन्न हो गए । हाउस की कार्रवाई 5 सदस्य चुनाव कमेटी जिनमें सुरेंद्र पाल सिंह सोढ़ी, लक्ष्मी नंदन, संतोष सिंह पन्नू, मास्टर देस राज ,जगीर सिंह बाजवा आदि शामिल थे    ने कार्रवाई आरंभ की ।

इस मौके चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह बब्बू और बलविंदर सिंह लाडी     को समूह सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति करने की अपील की गई । जिस को मानते हुए पूर्व अध्यक्ष बलविंदर सिंह लाडी ने घोषणा की कि सुरेंद्र सिंह बब्बू को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चयनित करने का फैसला सुनाया। जिसके चलते सारे हाउस ने अपने हाथ खड़े कर व जैकारे लगा सुरिंदर सिंह बब्बू को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चयनित करने के लिए सहमति प्रकट की।

नवनियुक्त अधयक्ष सुरेंद्र सिंह बब्बू ने अपना पदभार संभालने उपरांत  पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पत्रकारों को आ रही दरपेश मुश्किलों के हल के लिए वह हर तरह के प्रयत्न  करेंगे।  इसके अलावा  सरकार से  मिलने वाली पत्रकारों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे।  उन्होंने कहा कि समूह पत्रकार भाईचारे की हर मुश्किल को पहल के आधार पर हल किया जाएगा।

सुरेंद्र सिंह बब्बू ने कहा कि  क्लब की बाकी कार्यकारिणी की भी जल्द घोषणा कर दी जाएगी।  इस दौरान समूह पत्रकार भाईचारे ने नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बब्बू को बधाई दी । इसके बाद समूची टीम द्वारा शुकराने के तौर पर मंदिर आशा राणी में माथा टेकने उपरांत गुरुद्वारा श्री बेर साहिब मेंं नतमसक हुऐ और क्लब की चढ़ती कला की अरदास की गई    माथा टेकने प्रांत गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर और गुरुद्वारा बेर साहिब के हैड ग्रंथी भाई गुरप्रीत सिंह द्वारा सुरेंद्र सिंह बब्बू को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सीनियर पत्रकार नरेंद्र सिंह सोनिया,बलविंदर सिंह लाडी पूर्व अधयक्ष,  प्रसन्न लाल भोला सतपाल काला,नरेश हैप्पी, लखवीर सिंह लकखी, तिलक राज जोशी,अशवनी कुमार जोशी,  बलवीर सिंह धंजु,निरमल सिंह हैप्पी, अमरजीत सिंह ढोट,दीपक धीर,कंवलप्रीत सिंह, कौड़ा,मनोज शर्मा,बलजिंदर सिंह, वरुण शर्मा, गौरव धीर,कुलबीर सिंह मिंटु,अरविंद पाठक, जगमोहन सिंह थिंद,जतिंदर सेठी,शरनजीत सिंह, अरशदीप सिंह, जरनैल सिंह गिल,बिकरमपाल विक्की,दीपक शर्मा, सिमरणजीत सिंह, रकेश कुमार, रणजीत सिंह, मलकीत कौर,चरणजीत सिंह ढिल्लों, पवन कुमार हनी आदि बडी संख्या में पत्रकार भाईचारा उपस्थित था।

Previous articleपंचायतें खेत मजदूरों के खिलाफ अवैध प्रस्ताव पारित करने बंद करें- समता सैनिक दल
Next articleभाजपा के आर.सी.एफ. मंडल की बैठक आयोजित