रेल कोच फैक्‍टरी , में संविधान दिवस मनाया गया

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- 71वें सविंधान दिवस के अवसर पर आज रेल कोच फैक्‍टरी,कपूरथला में संविधान दिवस मनाया गया । इस मौके पर सुबह 11 बजे आर सी एफ के महाप्रबन्‍धक श्री रवीन्‍द्र गुप्‍ता ने संविधान की प्रस्तावना  पढ़ी, जिसके बाद मौलिक कर्तव्‍यों को कायम रखने का संकल्‍प लिया गया । इस अवसर पर आर सी एफ के सभी अधिकारी उपस्थित थे ।

आर सी एफ के सभी कर्मचारियों  द्वारा अपने अपने कार्यस्‍थलों पर  संविधान की प्रस्‍तावना पढ़ी गई ।  रेलवे  बोर्ड के दिशा निर्देशों के तहत संविधान की प्रस्तावना को विभिन्न स्थानों पर सिग्नेचर वाल के माध्यम से दिखाया गया और  पढ़ने वालों ने उस पर अपने हस्त्ताक्षर कर संविधान के  निष्ठा व्यक्त की I इस के इलावा विभिन्न जगहों पर पोस्टर भी लगाए गए I

संविधान में सूचीबद्ध  मौलिक कर्तव्‍यों के बारे में कर्मचारियों को उनके कार्यस्थलों पर अवगत कराया गया   । इस अवसर पर सविंधान का सम्‍मान, आपसी भाईचारा, देश की सुरक्षा, महिलाओं का सम्‍मान, सांस्‍कृतिक विरास्‍तों का संरक्षण, राष्‍ट्रीय  सम्‍पत्ति की सुरक्षा, पर्यावरण का बचाव,शिक्षा के अवसर, वैज्ञानिक विचारधारा, मानवीय गतिविधियों में उत्‍कृष्‍टता और स्‍वतंत्रता के आदर्शों को संजोना जैसे मौलिक कर्तव्‍यों पर कर्मचारियों को क्विज़ प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक किया  गया ।

यह ज्ञात हो कि 26 नवंबर को हर साल भारत में संविधान दिवस ) या संवत् दिवस मनाया जाता है I इस दिन को राष्ट्रीय कानून दिवस  के रूप में भी जाना जाता है I  यह दिन भारत में संविधान को अपनाने की याद दिलाता है I इस दिन 1949 में भारत की संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ I

Previous articleਦੁਨੀਆਂ ਦਾ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਦਾਨੀ
Next articleਅਧਿਆਪਕ ਦਲ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਮੀਟਿੰਗ ਹੋਈ