भाषा विभाग की तरफ से सुलतानपुर लोधी में समागम आज

गुरुपुरब को समर्पित होगा नाटक 

केवल धालीवाल करेंगे अध्यक्षता

कपूरथला (समाज वीकली) (कौड़ा ) – भाषा विभाग पंजाब की ने हर वर्ष की तरह इस साल भी पंजाबी सप्ताह -2020 मनाया जा रहा है।

भाषा विभाग के डायरैक्टर करमजीत कौर ने बताया कि इस बार इसकी शुरुआत गुरू की नगरी सुलतानपुर लोधी से की जा रही है। उन्होने कहा कि तिथी 6 नवंबर, 2020 दिन शुक्रवार प्रातःकाल 10:30 बजे न्यू सफरी पैलस सुलतानपुर लोधी में ‘साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व ’ को समर्पित ‘गुरदयाल सिंह फूल द्वारा रचित और डा. साहिब सिंह द्वारा निर्देशित नाटक “यह लहु किसका है पेश किया जायेगा।

इस समागम में विधायक सुलतानपुर लोधी श्री नवतेज सिंह चीमा मुख्य मेहमान होंगे और श्री केवल धालीवाल श्रोमणी पंजाबी नाटककार समागम की अध्यक्षता करेंगे। डा. सुरजीत सिंह भट्टी श्रोमणी पंजाबी अलोचक विशेष मेहमान के तौर पर इस समागम में समूलियत करेंगे।

Previous articleIndian, Nepal Army chiefs discuss enhancing bilateral defence cooperation
Next articleਅੱਜ ਵਾਲ਼ਾ ਤਾਂ ਟ੍ਰੇਲਰ ਹੈ