फादर स्टेन स्वामी…

फादर स्टेन स्वामी

(समाज वीकली)

”न तुम कभी गए, न हुआ उलगुलान का अंत”
आज जब उधेड़ा जाएगा तुम्हारा पार्थिव शरीर,
क्या देखेंगे ये समाज, सरकारें, और न्यायपालिका?
डली भर ईमानदारी, आदिवासी संघर्षों के प्रति
चंद लेख, चिन्हित करते अन्याय के किस्से
और विचाराधीन कैदियों की आजादी का एक छोटा सा गीत.
फिर परसों जब बगाईचा तक लाई जाएगी तुम्हारी राख
आंगन में स्थित बिरसा मुंडा की मूरत से रूबरू होगे तुम
तब उलगुलान की आग फिर होगी ज्वलंत
क्योंकि न बिरसा कभी मरा था,
न हुआ उलगुलान का अंत.

जब सत्ता के गलियारों में तुम्हें फिर “आतंकी” कहा जाएगा
और न्यायपालिका पुलिस के झूठों पर फिर भरेगी हामी
तभी झारखंड के पेड़ों और नदियों से उछलेंगे नारे
कहीं एक कलम भी उठेगी तुम्हारी याद में
क्योंकि न तुम कभी गए,
न हुआ उलगुलान का अंत.

– मेघा बहल

Previous articleदेश मे लगातार बढ़ती हुई पेट्रोल, डीजल ,रसोई गैस व अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हुई बेतहाशा वृद्धि पर भारी नाराजगी
Next articleWimbledon: Ashleigh to meet Karolina in final