नेहरू युवा केंद्र द्भारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर समारोह आयोजित

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- साहिबजादा अजीत सिंह स्पोर्ट्स क्लब (रजि.) नेहरू युवा केंद्र कपूरथला द्वारा सुश्री स्वाति डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर नेहरू युवा केंद्र कपूरथला के दिशा निर्देश में भारत के लौह पुरुष वह पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस  का कपूरथला के नदी गांव बाबा दीप सिंह नगर में मनाया गया ।

इस अवसर पर महिलाओं व बच्चों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि स्वरुप गीत कविता पाठ भाषण आदि की बहुत सुंदर प्रस्तुति की इस अवसर पर बोलते हुए वर्कर क्लब के सचिव नरेश भारती ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की भारत की आजादी में अपनी अग्रणी भूमिका के बारे में आए हुए सभी प्रतिभागियों को बच्चों को विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया साथ ही चल रही कि रोना महामारी से रोकथाम के बारे में सभी को सजग रहने का विशेष आग्रह किया तथा इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय दुनिया वालों गांव की महिलाओं की संस्था “सृजन हारी ” की प्रमुख श्रीमती शीतल मान व हरपाल कौर,बलजीत कौर, ईशा व उनकी टीम ,का विशेष धन्यवाद करते हुए ,आभार प्रकट किया  ।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय ऐकता सुरक्षा कायम रखने की शपथ भी दिलाई गई।इस अवसर पर  आदेश कुमार ,अमृत बाणी,हरमनप्रीत,मनमीत कौर,सरगुन कौर,जसकरणप्रीत सिंह, हिमांशु, आदित्या,अगम सलेरिया,अनचित,युवराज सिंह, अरुशी,अवनी,ईतिका,नील होंडा, अमृतपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

Previous articleगांव मुहबलीपुर के सरकारी हाई स्कूल को मिला स्मार्ट स्कूल का दर्जा
Next articleTrailblazers need to improve fielding to beat Supernovas: Mandhana