जुगराजपाल सिंह साही ने मंडियों में दिन रात एक कर किया काम, साही को किया जाएगा सम्मानित – खुराना 

कैपशन- मार्केट कमेटी भुल्तथ के सचिव जुगराजपाल सिंह साही 
(समाज वीकली)
 हुसैनपुर ,21 जून (कौड़ा)- पंजाब सरकार और पंजाब मंडी बोर्ड ने अपना पैडी सीजन 31 मई को खत्म होने का घोषणा कर दी थी। यह सीजन इस बार पूरा सफल रहा है । बेहद कोरोना के प्रकोप के कारण यह सीजन शुरू हुआ था। परंतु मार्केट कमेटी भुलतथा के सचिव जतथेदार जुगराजपाल सिंह साही, तलवंडी चौधरियां ने इस सीजन दौरान बहुत ही शानदार व सुचारू भूमिका अदा की है और भुलतथ की सभी मंडियों में दिन रात एक कर काम किया है। उनके इस बढ़िया प्रयास के चलते गत वर्षो के मुकाबले जत्थेदार जुगराजपाल  सिंह साही की ओर से किए गए कार्य सभी दाना मंडी के आड़तियो व किसानों ने  की ओर से सराहा जा रहा है । इन शब्दों का प्रगटावा आडती ऐसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश खुराना, सरपंच हरविंदर सिंह अध्यक्ष जसवंत सिंह बाजवा , सूरत सिंह अध्यक्ष, प्रवीण कुमार जोशी,अध्यक्ष बलदेव सिंह घोतडा, अध्यक्ष प्रभजोत सिंह ,अध्यक्ष गुरदीप सिंह, अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, मनोहर लाल अरोड़ा, टहल सिंह व पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह मरवाहा ने किया  समूह आड़ती अध्यक्षों ने कहा कि वह भुल्तथ में एक विशेष समारोह पर मार्केट कमेटी भुल्तथ के सचिव जुगराजपाल सिंह साही तलवंडी चौधरियां को विशेष तौर पर सम्मानित करेंगे।
Previous articleਅਭਿਵਿਅਕਤੀ ਫਾਊਂਡੇਸ਼ਨ ਨੇ ਮਾਸਕ ਤੇ ਸੈਨੇਟਾਈਜ਼ਰ ਵੰਡੇ
Next articleसोशल डिस्टेंसिंग के साथ नेहरू युवा केन्द्र कपूरथला ने पूरे जिले में मनाया योग दिवस