जिला शिक्षा अधिकारियों ने किया मिशन शत प्रतिशत व दाखिला मुहिम को समर्पित गीत के पोस्टर का विमोचन

फोटो कैप्शन- पंजाबी गीत करो मेहनतां का पोस्टर रिलीज करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी व अध्यापक

करो मेहनताना द्वारा विद्यार्थी होंगे उत्साहित- गिल, थिंद

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- पंजाब के सरकारी स्कूलों में जहां मिशन शत प्रतिशत की प्राप्ति के लिए अध्यापकों द्वारा सख्त मेहनत की जा रही है । वहीं नए शैशन के तहत एनरोलमैंट की बढ़ौत्तरी सम्बन्धी दाखला मुहिम की सरगर्मियां तेज नजर आ रही हैं । जिला कपूरथला में जिला शिक्षा अधिकारी गुरदीप सिंह गिल, उप जिला शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह थिंद व समूह डी एम, बी एम, शिक्षा सुधार टीम द्वारा स्कूल मुखियों अध्यापकों और अभिभावकों से लगातार बैठकों का सिलसिला भी गतिशील कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले को ज़्यादा से ज़्यादा करवाने की अपील की जा रही है।

अधिकारियों द्वारा सरकारी स्कूलों में आई बड़ी तब्दीलियों जिसमें शानदार इमारतें, क्लास रूम, लाइब्रेरी ,शैक्षणिक गुणवत्ता, स्मार्ट खेल मैदान, प्रयोगशाला, निशुल्क पुस्तकें वर्दी, वजीफे और अन्य हाईटेक सुविधाओं की प्राप्तियों के तौर पर पेश करके अभिभावकों को सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया जा रहा है । इन टीचों की प्राप्ति में 1 नया कदम उठाते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा मिशन शत प्रतिशत और दाखिला मुहिम को समर्पित पंजाबी मास्टर जगजीत सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खालू और साथियों द्वारा तैयार किया गीत करो मेहनतां का पोस्टर रिलीज किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी गुरदीप सिंह गिल और उप जिला शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह थिंद ने जानकारी देते हुए बताया कि करो मेहनतां टाईटल तहत 1 पंजाबी गीत जहां विद्यार्थियों को मंजिला फतेह करने के लिए उत्साहित करेगा। वहीं समूचे शिक्षा विभाग को कर्मशील होकर पूरे देश में पहली कतार में रास्ता दिखाएगा। जिला शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि पिछले शैशन में जिला कपूरथला ने 12 वीं कक्षा में पहला स्थान प्राप्त करके सब जिलों को पछाड़ते हुए प्रदेश में सरदारी कायम की थी और इस बार भी जिला कपूरथला अपनी प्राप्ति को दोबारा दोहराएगा अपनी प्राप्ति को दोबारा दोहराएगा।

अधिकारियों ने लेखक और गायक जगजीत सिंह पंजाबी मास्टर की इस प्राप्ति की श्लाघा करते हुए बताया कि स्टेट टीम मीडिया सैल द्वारा करो मेहनता गीत को स्टेट सॉंग अपनाने के लिए इसकी परख की जा रही है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कपूरथला में करो मेहनता पोस्टर रिलीज करते समय जिला शिक्षा अधिकारी गुरदीप सिंह गिल, उप जिला शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह थिंद, शिक्षा सुधार टीम इंचार्ज प्रिंसिपल रमा बिंद्रा ,ज्योति महेन्द्रू ,जगजीत सिंह रचेता पंजाबी गीत और अन्य टीम सदस्य उपस्थित थे।

Previous articleਜੇਕਰ ਤੁਹਾਡਾ ਵੀ ਨਹੀਂ ਬਣਿਆ ਰਾਸ਼ਨ ਕਾਰਡ ਤਾਂ ਇਹ ਖ਼ਬਰ ਤੁਹਾਡੇ ਲਈ ਬਹੁਤ ਅਹਿਮ
Next articleਨਾਜਾਇਜ਼ ਸੰਬੰਧਾਂ ਨੇ ਕਰਵਾਈ ਦਿਲ ਕੰਬਾਉਣ ਵਾਲੀ ਵਾਰਦਾਤ, ਸੜਕ ਵਿਚਕਾਰ ਵੱਢਿਆ ਵਿਅਕਤੀ