गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज नकोदर में डा. आंबेडकर के जीवन व मिशन पर समागम

ओ.एस.डी. डा. जसपाल सिंह रंधावा श्री एल.आर. बाली का सम्मान करते हुए

जालंधर (समाज वीकली): पंजाब के जिला जालंधर के कसबे नकोदर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज में डा. अंबेडकर के जीवन, उनकी विचारधारा और संविधान के निर्माण में उनकी सेवाओं पर समागमों की श्रृंखला शुरू की गयी. इसी श्रृंखला में 19 फरवरी 2020  को एक भव्य समागम आयोजित किया गया जिसमें श्री एल.आर. बाली को  बतौर मुख्यातिथि निमंत्रित किया गया.

कॉलेज में ओ.एस.डी.  डा. जसपाल सिंह रंधावा ने बाली जी का स्वागत किया और विचार भी पेश किये. बाली जी ने अपने 40 मिंट के भाषण में बाबा साहब डा. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, उनके सिद्धांतों और देश के प्रति सेवाओं विशेषकर संविधान के निर्माण पर विचार पेश किये. श्री अजय कुमार ने बाली जी की जान-पहचान करवाई और विचार पेश किये. इस समागम में  स्टाफ और विद्यार्थी भारी गिनती में शामिल हुए.  सर्वश्री भीष्मपाल सिंह (गाज़ियाबाद,यू.पी.), बलदेव राज भरद्वाज (ट्रस्टी, अंबेडकर भवन ट्रस्ट, जालंधर) और श्री आनंद बाली विशेष तौर पर उपस्थित हुए. कॉलेज द्वारा जलपान और भोजन का प्रबंध भी किया गया.

  • बलदेव राज भरद्वाज (ट्रस्टी, अंबेडकर भवन ट्रस्ट, जालंधर)
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज नकोदर में  विद्यार्थी श्रोताओं का दृश्य

 

Previous articleਦੌਰ-ਏ-ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ
Next articleਸ਼ੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ਅਸ਼ਲੀਲਤਾ ਪਰੋਸ ਰਿਹਾ ਹੈ