गुरुपुर्व को समर्पित कबड्डी कप 30 को राज्य में खेल संस्कृति को प्रफुलित करने के लिए हर ब्लाक में बनाये जा रहे पाँच खेल स्टेडियम -चीमा अंतरराष्ट्रीय नामी कबड्डी खिलाड़ी लेंगे भाग

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-श्री गुरू नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व को समर्पित कबड्डी का महांकुंभ 30 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी स्टेडियम सुलतानपुर लोधी में होगा।

सुलतानपुर लोधी के विधायक स.नवतेज सिंह चीमा ने बताया कि खेल समागमों के दौरान अनेकों  अंतरराष्ट्रीय क्लबों द्वारा भाग लिया जायेगा और विजेता टीम को एक लाख रुपए,जबकि उप विजेता को 75000 रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। उन्होने बताया कि कबड्डी कप के लिए पुख़ता तैयारियाँ कर ली गई हैं और स्टेडियम में दर्शकों के बैठने, यातायात और सुरक्षा प्रबंधों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्य मंत्री पंजाब के  नेतृत्व वाली राज्य सरकार खेल को प्रत्साहित करने की तरफ विशेष ध्यान दे रही है जिस के अंतर्गत स्मार्ट विलेज योजना के अंतर्गत हर ब्लाक में पाँच खेल स्टेडियम बनाऐ जा रहे हैं।

कबड्डी कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सन्दीप नंगल अम्बीयां, गग्गी खीरांवाली, सन्दीप लुद्धड़, यादा सुरखपुर, सुलतान अली, ख़ुशी दिड़बा,मक्खन मक्खी, गुरदित्त किशनगड़, मन्ना लालपुर, काका टोटीयां  बंटी टिब्बा,सलुक अली, जोता महीमदवाल, सत्तू खडूर साहिब और बगी परमजीत पुर जैसे नामी खिलाड़ी भाग लेंगे।

Previous articleਨਵੇਂ ਵਿੱਦਿਅਕ ਸੈਸ਼ਨ ਦੇ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਮੌਕੇ ਮਿੱਠੜਾ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚ ਧਾਰਮਿਕ ਸਮਾਗਮ ਆਯੋਜਿਤ
Next article“ਅੰਬੇਡਕਰਾਈਟ ਲੀਗਲ ਫੋਰਮ” ਨੇ “ਸੰਵਿਧਾਨ ਦਿਵਸ” ਤੇ ਕਰਾਇਆ ਸੈਮੀਨਾਰ