गुरदयाल सिंह जस्सल विभिन्न जत्थेबंदीयों द्वारा सम्मानित

हुसैनपुर (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- जो लोग समाज के दुःख तकलीफ़ों को समझकर उनके निवारण में अपना समय और सेवाएं प्रदान करते है वह हमेशा लोगों के दिलों में बसते हैं । यह शब्द बाबा साहिब डा. बी. आर. अंबेडकर सोसायटी रजि. रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला के प्रधान कृष्ण लाल जस्सल एवं महासचिव धर्म पाल पेंथर ने   सोसायटी की लंबे समय से कैशियर की सेवाएं और रेलवे की सेवा से मुक्त होने वाले माननीय गुरदयाल सिंह जस्सल   के सम्मान समारोह के शुभ अवसर पर कहे।

श्री जस्सल और पैंथर ने सांझे तौर पर कहा कि गुरदयाल सिंह जी ने समय समय पर सोसायटी की और से समाज सेवा के जो भी कार्येें किये गये उनमें  तन मन धन से प्रमुख भूमिका निभाई है। सोसायटी को उनकी सेवाओं की कमी हमेशा महसूस होती रहेगी क्योंकि साथी ने अपनी रिहायश  जलंधर में बना लिया है। समाज के प्रति निभाई गई सेवाओं को मद्देनजर रखते हुये अंबेडकर सोसायटी के अलावा गुरद्वारा श्री गुरू रविदास सेवक सभा, आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन और भारतीय बौद्ध महासभा पंजाब की ओर से भी सम्मानित किया गया। श्री गुरदयाल सिंह जस्सल ने अंबेडकर सोसायटी को ₹7500, अंबेडकर बुद्ध विहार ट्रस्ट और गुरद्वारा श्री गुरू रविदास सेवक सभा को पांच पांच हजार रूपये सेवा की।

सोसायटी की ओर से सम्मान में सम्मान चिन्ह, लोई, मिशनरी किताबें और उनकी पत्नी श्रीमति  बलविन्दर कौर को शाल देकर सम्मानित किया। एस सी एस टी एसोसिएशन की ओर से वाल कलाक और भारतीय संविधान देकर सम्मानित किया गया। अपने सम्मान समारोह संबंधी कहा कि बेशक मैं रेलवे की सेवा से मुक्त हुआ हूँ परंतु समाज की प्रगति में अपनी सेवाएं देता रहूंगा। इस मौके पर एससी/एस टी से जीत सिंह, आर सी मीणा, रंजीत सिंह, कर्ण सिंह सोहन बैठा, अंबेडकर सोसायटी से कृष्ण लाल जस्सल, धर्म पाल पेंथर  संतोख राम जनागल, निरवैर सिंह, धर्मवीर, राजेश कुमार, गुरू रविदास सेवक सभा से कृष्ण सिंह, मनजीत सिंह कैलपुरीया, कशमीर सिंह, कुलविन्दर सिंह सीविया, झलमन सिंह, नरेश कुमार, भारतीय बौद्ध महासभा से सूरज सिंह एवं  पूरन चंद बौध आदि शामिल थे।

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਮਿੱਠੜਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਸਾਇੰਸ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਸਮੈਸਟਰ ਪਹਿਲਾ ਦੇ ਨਤੀਜਿਆਂ ਚ ਮਾਰੀਆਂ ਮੱਲਾਂ
Next articleਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਅਨੁਸੂਚਿਤ ਜਾਤੀਆਂ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੇ ਮੈਂਬਰ ਡਾ ਸਿਆਲਕਾ ਵਲੋਂ ਸੰਤ ਸੀਚੇਵਾਲ ਨਾਲ ਮੁਲਾਕਾਤ