गांव से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक सरकारी स्कूलों के अच्छे नतीजों की चर्चा जोरों पर

कैपशन- जिला कपूरथला की छात्राएं तृष्णा और प्रियंका सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कियां फगवाड़ा की तस्वीर

कपूरथला जिले की दो लड़कियों को मुख्यमंत्री से मिलेगा नगद राशि का ईनाम

हुसैनपुर (कौड़ा) (समाज वीकली) : कोविड-19 के कारण पैदा हुए संकट का सामना करके शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा की मेहनत मशक्कत उस समय जग जाहर हुई ।जब  मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब निवासियों को संबोधित होते हुए बारहवीं कक्षा का नतीजा सर्वोत्तम आने पर अधिकारियों, स्कूल मुखियों और अध्यापकों की   भरपूर शलाघा  की।

इस मौके जहां उन्होंने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की कारगुजारी की शलाघा की । वहीं महामारी के संकट दौरान अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन स्टडी करवाकर विधाथीयों को घर बैठे शिक्षित करने में अहम प्राप्ति की है। सरकारी स्कूलों द्वारा हैरानीजनक कारगुजारी करने पर मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह से नगद राशि ईनाम के तौर पर देने के लिए चयनित किया गया है ।

इस संबंधी जब जिला शिक्षा अधिकारी मस्सा सिंह सिद्धू से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब कैपटन अमरिंदर सिंह द्वारा बारवीं के नतीजों में 98 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 5100 प्रति विद्यार्थी नगद ईनाम के तौर पर देने की घोषणा की गई है।

उन्होंने बताया कि सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लड़कियां फगवाड़ा की दो छात्राएं तृष्णा और प्रियंका द्वारा 98. 2 फीसदी अंक प्राप्त किए गए हैं । जिनको मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा सम्मानित किया जा रहा है ।   एस.डी.एम चारुमिता द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी मस्सा सिंह सिद्धू ,उप जिला शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह थिंद और उप जिला शिक्षा अधिकारी   गुरशरण सिंह   जिले की पहली पोजीशन आने पर समूह अध्यापकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी गई ।

Previous articleRajasthan Governor expresses concern over rise in Covid cases
Next articleKargil Vijay Diwas celebrated in Maharashtra