आशीष मनपिया: सफाई कर्मी से दलित स्वर्ण व्यापारी ! श्रमजीवी समाज से उधमी समाज की तरफ बढ़ते कदम!

आशीष मनपिया

(समाज वीकली)

नागपुर (महाराष्ट्र)- में चार-चार ज्वलेरी के शानदार शोरूम के मालिक सफाईकर्मी समाज के आशीष मनपिया आज एक प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यापारी के रूप में जाने जाते हैं l कभी माँ के साथ जिन घरों में आशीष सफाई का काम करने जाते थे आज वह भी उनके नियमित ग्राहकों की लिस्ट में शामिल हैं l

सफाई के काम की तलाश में कानपूर से पलायन करके आशीष मनपिया का परिवार दो पीढ़ी पहले नागपुर में एक बाल्मीकि स्लम बस्ती में बस गया था l घर का आर्थिक बोझ उठाने के लिये माँ और पिता दोनों को ही सफाई मजदूर के पेशा अपनाना पड़ा l

आर्थिक तंगी के चलते दसवीं के बाद पढाई छोड़ कर माँ के साथ सफाई के काम में जाने वाले आशीष मनपिया सफाई का काम करने वाले समाज के प्रति तिरस्कार और जातिगत भेदभाव वाले व्यहवार से हमेशा एक गहरी पीड़ा और बेचैने से भरे रहते थे l

यही बेचैनी और पीड़ा उन्हें लागातार नये विकल्प तलाशने की तरफ प्रेरित भी करती रहती थी l एक लम्बी जद्दोजहद, बनने और बिखरने की एक लम्बी प्रक्रिया के बाद अंततः उनकी कोशिशें रंग लाने लगी l

आशीष बताते हैं कि उन्होंने लौटरी बेचने और कबाड़ बेचने का काम भी किया l इन कामों से उन्होंने पैसा भी कमाया लेकिन इन कामों से उनके प्रति व्यापक समाज के द्रष्टिकोण में कोई भी परिवर्तन नहीं आया l यही वह तड़प थी कि अपनी धुन के पक्के आशीष मनपिया ने ज्वेलरी शोरूम खोलने की ठानी l

अपने इस आखिरी प्रयास में सफल आशीष मनपिया के नागपुर में चार ज्वेलरी शोरूम हैं और उनका इरादा है कि पुरे महाराष्ट्र के हर शहर में उनके शोरूम हो l

अपने ज्वलेरी शोरूम के नेटवर्क में को आगे ल्ले जाने की प्रक्रिया में उन्होंने अपने समाज को नहीं भुला और एक क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी बनाकर बाल्मीकि समाज के लोगों को विवाह आदि के लिये न्यूनतम ब्याज दर पर सोने के आभूषण माहवारी किश्तों में देते हैं l इस प्रकार की पहल करने वाले नागपुर में वह पहले स्वर्ण व्यापारी हैं l अब तक वह अपने समाज 750 परिवारों को यह मदद दे चुके हैं l

आशीष मनपिया अपने समाज को आगे ले जाने की बहुत सारी गतिविधियों से भी जुड़े हुये हैं l

निश्चित रूप से आशीष मनपिया दलित वर्ग और पुरे दलित सुदर्शन समाज समाज के युवाओं के लिये एक रोल मॉडल हैं l

आशीष मनपिया से मोबाइल न. 9372221118 पर संपर्क किया जा सकता है l

सुनते हैं आशीष मनपिया से हुई बातचीत – पूरा विडियो अवश्य देखें और अन्य को भी देखने के लिये फॉरवर्ड करेंl विडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=4X4hRDSCLQ8

Previous articleGray’s Inn unveils the Ambedkar Room and a new portrait of Dr Ambedkar
Next articleWimbledon: British teenager Emma Raducanu reaches fourth round