आल इंडिया एस सी /एस टी रेलवे कर्मचारी ऐसोसिएशन द्वारा अंबेडकर जयंती को सर्मिप्त समारोह आयोजित

कैपशन-आर.सी.एफ.में डाक्टर अंबेडकर जैयंती को समर्पित समारोह दौरान पुस्तक का विमोचन करते प्रबंधक

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाईज एसोसिएशन आरसीएफ ने ज्ञान के प्रतीक विश्व रतन बोधिसत्व बाबा साहिब अंबेडकर जी का 130 वां जन्म दिवस बहुत ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया। एसोसिएशन के कार्यालय में झवजरोहण उपरांत आर सी एफ के वारिश शाह हाल में भव्य समागम का आयोजन किया गया।जिसमें श्री रविंद्र गुप्ता महाप्रबंधक आर.सी.एफ, श्री राजकुमार मंगला प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर ,श्री दावा चेरिंग प्रिंसिपल फाइनेंशियल एडवाइजर, श्री बलदेव राज सेक्रेटरी टू जीएम, श्री भरत सिंह सीनियर ई डी पी एम, श्री एसपी मंडल एस पी ओ, श्री जितेश कुमार पी आर ओ एवं डा. संदीप मेहमी सहायक रजिस्ट्रार आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।

समागम का आगाज मिशनरी गायक राजपाल कटारिया व टीम ने किया। त्रिशरण पंचशील श्री पूर्ण सिंह पूर्व जोनल अध्यक्ष ने किया। समागम की प्रधानगी जीत सिंह जोनल अध्यक्ष, रणजीत सिंह जोनल कार्यकारी अध्यक्ष, आर सी मीणा जोनल सचिव, श्री करण सिंह जोनल अतिरिक्त सचिव एवं सोहन बैठा जोनल कोषाध्यक्ष ने सांझे तौर पर की।

जीत सिंह ने आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि बाबा साहिब के द्वारा दिए हुए संविधान में सभी वर्गों के लोगों के लिए एक समान अधिकार दिए गए है। लेकिन समें की सरकारें हमारे अधिकारों को एक एक करके ख़तम करती जा रही हैं जिसको हमें समझना होगा।

रविन्द्र गुप्ता मुख्य अथिति ने बाबा साहिब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहिब विश्व के महान विद्वानों में से एक हैं और उनके द्वारा दिए गए संविधान से सम्पूर्ण भारतवासियों को फायदा हुआ है जिसके लिए सारा देश बाबा साहिब का ऋणी है।

मुख्वक्ता डा. हुसन लाल महिमी ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहिब को कॉन्स्टिट्यूशनल असेंबली तक पहुंचने के लिए कड़ा परिश्रम एवं विरोधियों को बहुत ज्यादा झेलना पड़ा। यदि मुस्लिम लीग के आगू जोगिंदर नाथ मंडल उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं जिताते ਤੋ बाबा साहिब का संविधान सभा तक एवं यहां तक कि ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष बनने का कभी मौका नहीं मिलता। इस तरह से भारती नारी को और दबे कुचले समाज को पड़ने लिखने, अपना विचार प्रकट करने और जीवन में आगे बढ़ने का मौका भी नहीं मिलता।

इस मौके पर समाज को दिशा देने वाली दो किताबें जिनमें डा. साकेत वर्धन बौद्ध के द्वारा लिखी पुस्तक ” मूलवंश कथा” एवं इंजी. के पाल के द्वारा लिकी पुस्तक “समाजिक क्रांति के अग्रदूत” का विमोचन भी किया गया।

प्रोग्राम को सफल बनाने वालों में एसोसिएशन के सीनियर नेता पूर्ण सिंह पूर्व जोनल अध्यक्ष, कृष्ण लाल जससल अधयक्ष डा बी आर अंबेडकर सोसाईटी आर. सी. एफ. ,विजय कुमार, के एस खोखर, जगजीवन राम, संधुरा सिंह, देस राज, कश्मीर सिंह युवा नेता जसपाल सिंह चौहान, मेजर सिंह, राजेश कुमार, मुकेश मीणा, सतवीर सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

Previous articleਏਅਰਟੈੱਲ ਮੋਬਾਇਲ ਕੰਪਨੀ ਦੇ ਨੈਟਵਰਕ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਤੋਂ ਖ਼ਪਤਕਾਰ ਪ੍ਰੇਸ਼ਾਨ
Next articleਸੀਨੀਅਰ ਡਿਪਟੀ ਮੇਅਰ ਬਣਨ ਉੱਤੇ ਰਾਹੁਲ ਕੁਮਾਰ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਸਨਮਾਨਿਤ